Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jul 2022 · 2 min read

हम उन्हें कितना भी मनाले

हम उन्हें कितना भी मनाले
पर वो मानते नहीं
करते है उनसे बेपनाह मोहब्बत
ये वो जानते नही

बेब्जाह ही रूठ जाते है वो
पर ये वो जानते नही
हम उन्हें कितना भी मनाले
पर वो मानते नहीं

हमको ये भी मालूम है
आता उनको गुस्सा बहुत है
पर ये वो जानते नही
गलती हर बार की तरह उन्हीं की होती है
पर फिर भी वो मानते नहीं
गुस्से में भी छुपी रहती है सादगी भरी मुस्कान
ये भी वो जानते नहीं

हम उन्हें कितना भी मनाले
पर वो मानते नहीं
करते है उनसे बेपनाह मोहब्बत
ये वो जानते नही

और कभी हमको आ जाये गुस्सा
तब हमरे गुस्से को वो पहचानते नहीं
और अपने नाम की तरह
हमपर ही बरस पड़ते है
SOrry बोलना तो वो जानते ही नहीं

हम उन्हें कितना भी मनाले
पर वो मानते नहीं
करते है उनसे बेपनाह मोहब्बत
ये वो जानते नही

कभी कभी तो ऐसा लगता है
तीन सालों में वो हमें अभी जाने ही नहीं
हमरी तरह हमसे प्यार करने की वो ठानते नहीं
हम उन्हें कितना भी मनाले
पर वो मानते नहीं

जब से ऐक नया क्या दोस्त बन गया है उनका
अब तो हमे वो पहचानते ही नहीं
कहते थे कि ज़ाना
छोड़के न जाएँगे
पर अब वो साथ ही नहीं
कहने को तो सीख लिया है
हमने भी जीना अकेले
और अब वो याद भी नहीं
अब हम उनको कितना भी शताले
पर वो डाँटते नहीं
क्यों कि वो अब हमारे
साथ ही नहीं साथ ही नहीं

✍️ D k ~ मेरी पहली कविता

Loading...