Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Mar 2022 · 1 min read

केशव सेवा धाम

केशव सेवा धाम
एक ऐसा स्थान है
जहां केशव का स्वयं वास है
उत्कृष्ट सेवा देने का निरंतर संकल्प एवं
प्रयास है
चारों धामों की यात्रा हो गई हो जैसे
सफल
ऐसी अलौकिक शक्ति का यहां आकर होता
हर आगंतुक को आभास है
यहां सूरज उगने से सूर्यास्त तक
चारों दिशाओं को प्रकाशित करने के
होते अनंत उपाय
हर किसी के सर्वांगीण विकास को
मिलती यहां प्राथमिकता
शिक्षा के साथ साथ मन में भाव भी
उपजे
ऐसी अनोखी यहां की व्यवस्था
यहां की प्राकृतिक छटा है
निराली
शुद्ध हवा, निर्मल पानी
और चारों तरफ फैली हुई
हरियाली
जीव जंतु, प्रभु या मानव
किसी में कोई भेद नहीं
हर किसी का यहां होता
दिल से स्वागत
घर सा मिलता वातावरण
जो एक बार आये
यहां से जाना न चाहे
यहीं हमेशा के लिए बस जाना चाहे
ऐसा प्यार का यह
अटूट बंधन
ऐसा है यह स्थल
जैसे प्रभु स्वरूप प्रेम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित
एक मन मंदिर में प्रज्वलित असंख्य दीपों की झिलमिलाती
एक सुंदर और पवित्र नगरी।

(केशव सेवा धाम सिंघारपुर, मथुरा रोड, अलीगढ़ में स्थित है)

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...