Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2022 · 1 min read

हसीन

न दिन याद रहा, न तारीख याद रहा
अजी न दिन याद रहा न तारीख याद रहा
याद रह गया बस वह हसीन पल
जब एक हसीने से मुलाकात हुई थी ।

न उसने कुछ कहा न मैंने कुछ कहा
बस आंखों ही आंखों के इशारे में
क्या बताऊं उन लजीज स्वप्नों का जब
वो हसीन महबूबा से प्यार हो गया ।

Loading...