Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2022 · 1 min read

मौसम

गुलशन में इश्क़ के अक्सर
हर रंग के ग़ुल मुस्काते है,
ग़म और ख़ुशी के कितने
मौसम आते जाते है l
ज़ुल्फ़ों की घटा मचली
बरसात का पैग़ाम ले ,
हलचल सी मची मन में
तेरी वफ़ा का नाम ले ,
दिल में यूँ हसरतों के
ख़्वाब महफ़िलें सजाते है ,
ग़म और ख़ुशी के कितने
मौसम आते जाते है l

Loading...