Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Dec 2021 · 1 min read

समय

बीते पल किसी की याद में पलता रहेगा
किसी को ओ पल हमेशा ही खलता रहेगा
ये समय है ऐसे ही चलता रहेगा

कोई दिल में बसेगा
कोई दिल से निकलता रहेगा
ये समय है ऐसे ही चलता रहेगा

अँधियारा करेगा कोई जीवन में
कोई दीपक बनकर जलता रहेगा
ये समय है ऐसे ही चलता रहेगा

हम रहें ना रहें बेशक
ये सूरज हमेशा चमकता रहेगा
ये समय है ऐसे ही चलता रहेगा.

राजीव विशाल (रोहतासी)
मो-8210666825

Loading...