Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Oct 2021 · 1 min read

मुहब्बत की मिसाल - ताज बेमिसाल

मोहब्बत की मिसाल : ताज बेमिसाल ”

बनाकर ताज शाहजहां ने,

दुनिया को तोहफा दिया है ।

हर आशिक की यादों में,

मुमताज को जिंदा कर दिया है ।।

संगमरमर से तराशा है,

मुहब्बत की निशानी को ।

जज्बातों से लिख दिया,

प्यार की कहानी को ।।।।

मिसाल ए मुहब्बत को ,

रूबरू ए दुनिया रख़ दिया है ।

हर आशिक की यादों में,

मुमताज को जिंदा कर दिया है।।।।

©डॉ वासिफ क़ाज़ी, इंदौर
©काज़ीकीक़लम
28/3/2 ,अहिल्या पल्टन ,इकबाल कालोनी
इंदौर

Loading...