Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Aug 2021 · 1 min read

शादी रचानी पड़ेगी

ये शादी रचानी पड़ेगी
विदाई करानी पड़ेगी
***************
जरूरत सभी पूर हो तो
चवन्नी कमानी पड़ेगी
***************
बँधा जब बंधन में कभी तू
मुहब्बत निभानी पड़ेगी
****************
गिरफ्ते हुआ दिल किसी का
रिहाई करानी पड़ेगी
***************
करे ना नुकूरें कभी जब
गवाही बुलानी पड़ेगी
****************
चला दूर तू छोड़ कर तो
निशानी छुड़ानी पड़ेगी
*****************
बना नाम अपना रहे तब
नया सी दिखानी पड़ेगी

Loading...