Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Aug 2021 · 1 min read

मैली कमीज

मेरा सफेद कमीज
फिर गर्द से भर गया
अभी सुबह सुबह ही तो बदला था इसे
बिल्कुल नया सा लग रहा था
पहले से भी साफ और उजला
पर ये क्या हुआ
अभी कुछ समय ही बीता है
इसमें फिर से दाग पड गये
सलवटें भी यहां पुनः उभर आयी वही
पहले सी और कुछ नयी भी
ये कमीज भी अजीब सी है
बिल्कुल जिन्दगी की तरह
सुबह में कुछ दोपहर में कुछ
नित्य नयी नयी सी लगती है
साफ सुथरी और एकदम चकाचक
समय बीतते ही थोड़ा
ये भी हो जाती है
मैली कुचली
बीती जिन्दगी सी
दागदार कमीज में लिपटी देह और
जिन्दगी लिए कहां जांऊ
किसे दिखलांऊ
यहां तो सबके कमीज
पहले से ही गेंदे है
अब आगे चलना होगा और जीना होगा योंही
क्या इसी मैली सी कमीज में?
जो अभी भी कुछ सफेद है
और दाग से भरी भी।

मनोज शर्मा

Loading...