Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jul 2021 · 1 min read

उसकी मुस्कुराहट

उसकी मुस्कुराहट
एक आसमान में चमकती
किसी बिजली सी है
वह मुस्कुराती कुछ ज्यादा ही है
लगता है
उस गुलाब की पंखुड़ियों की
रेशमी काया की परतों में
लपेटकर
वह कई सौ दर्द छिपाती है
सौ गमों को पी जाती है
सौ राज और
सौ टूटे हुए जिन्दगी के साज
अपने दिल की गहराइयों में
दफन करती है
उसकी मुस्कुराहट का नूर
रात के
एक काली गहरी सुरंग से
अंधियारे में भी
एक चांदनी सा बरसता है
वह रात के अंधियारों में भी और
दिन के उजालों में भी
अपने सच को उजागर होने नहीं
देती
वह अपनी हर हार को
जीत में बदल देने का
हुनर
हमेशा ही मुस्कुराहटों का
एक खिलता चमन बिखेरते हुए
अपने आंसुओं को
पान के पत्ते में
एक सुपारी के छोटे छोटे टुकड़ों सा बांधकर
रंग बिखेरना
चारों तरफ
एक फव्वारे सा
बखूबी जानती है।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...