Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jul 2021 · 1 min read

प्लास्टिक हटाओ

प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ
मरते हुए जीवों का, जीवन बचाओ
पशु पक्षी गाय, जल जीव मर रहे हैं
जल जंगल जमीन, प्रदूषित हो रहे हैं
प्लास्टिक का कचरा, हर जगह बढ़ रहा है
धरती नदियां समंदर, पहाड़ों पर चढ़ रहा है
जिधर देखो उधर, प्लास्टिक जल रहा है
सांसे अटक गई हैं, हवा में जहर घुल रहा है
प्लास्टिक हटाओ यारों, दुनिया बचाओ यारों
धरती बचाओ यारों, जीवन बचाओ यारों
संकल्प नो प्लास्टिक, उपयोग ना करूंगा
जल जंगल जमीन, प्रदूषित नहीं करूंगा
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

Loading...