परशुराम जयंती
सर्व जगत में पूज्य हैं, परशुराम भगवान।
विष्णु का अवतार हैं,धर्म-ज्ञान पहचान।।
क्रोध-अग्नि में थे तपे,तपकर बने महान।
मुक्त मही को था किया, दैत्यों के हर प्रान।
अनुशासन उनमें अतुल,उसका थे प्रारूप।
पितृ भक्ति में कर दिया, जीवन त्याग अनूप।