Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2021 · 1 min read

आओ जलाएं दीप️

मंदिर निर्माण की बेला में
भावों के पुष्प चढ़ा दें हम
आओ कुछ दीप जला दें हम

है अवधपुरी सज गयी आज
नव नूतन अतुलित आभा से
कण कण श्री राम से भासित है
गौरवमय पुलकित पुण्य विभा से
इस मधुरिम पावन बेला में
फूलों से द्वार सजा लें हम
आओ कुछ दीप जला लें हम

संघर्ष हमारा पूर्ण हुआ
हुई पूर्ण साध भारत जन की
घर द्वार मिला है लला राम को
शुभ घड़ी आ गयी पूजन की
भावों की सुंदर लड़ियों से
इक बन्दनवार बना लें हम
आओ,,,,,,,,,,,,,,,

विराजेंगे सिहांसन राम लला
वाम अंग विराजे जानकी जी
संग भरत,लक्ष्मण,शत्रुघ्न
और पवनपुत्र हनुमान जी
जीवन हम सबका धन्य हुआ
नूतन संकल्प उठा लें हम
आओ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हिंदुओं का सपन साकार हुआ
अरदास साधना भक्तों की
तन मन दोनों ही हर्षित हैं
हुई पूर्ण कामना संतो की
यह पावन पल हृदयंगम कर
रंग रंग से द्वार सजा लें हम
आओ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

है नमन उन्हें जो पीड़ा में
तन मन अपना वार गए
वंदेमातरम के नारों से
अयोध्यानगरी हुंकार गए
धर्म की रक्षा की खातिर
चहुँ दिस भगवा लहरादें हम
आओ कुछ दीप जला दें हम

Loading...