Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2021 · 1 min read

वर्ण पिरामिड

वर्ण पिरामिड
मजबूरी
******
येवर्ण पिरामिड
दर्पण
——-
मैं
जब
दर्पण
देखता हूँ
हर बार ही
चौंकना पड़ता
ठगा सा रह जाता।

वो
मुझे
डराती
समझाती
रहती सदा
मैं ही बेवकूफ
समझ नहीं पाता।
✍ सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा(उ.प्र.)
8115285921
©मौलिक, स्वरचित

कैसी
बेबसी
मजबूरी
जो हम ढोते
जीवित रहते
घिसटते रहते।

वो
आज
बेबस
लाचार है,
आखिर कार
इतना विवश ?
ये कैसी मजबूरी?
● सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा(उ.प्र.)
8115285921
©मौलिक, स्वरचित

Loading...