Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Dec 2020 · 1 min read

करोना का खौफ

सुनी जो उनके आने की आहट हमने ,

अपना होशो-ओ-हवास गंवाया हमने।

पहले सजग थे साफ सफाई को लेकर ,

अब नया वहम का रोग लगाया हमने।

अपनों के करीब आए ज़माना हो गया ,

दूर से ही सलाम को चलन बनाया हमने ।

अपने ही घर जबसे नज़रबंद हम हो गए ,

देखिये! खुद को ही कैदी बनाया हमने ।

अपना पालतू सर्दी-जुकाम भी दुश्मन लगे ,

कोरोना-ऐ-खौफ ज़हन में जबसे बसाया हमने।

अब तो ये आलम है हर शय वायरस ही दिखे ,

ऐसी दीवानगी में ये क्या हाल बनाया हमने !

Loading...