गीतिका
आईये न हम सब HINDI दिवस मनाएंगे
बस पहले एक-एक इंगलिश पैग लगाएंगे।
सूट-बूट हैट और कोट पहनकर हम आज
माइक पे महिमा हिंदि की,अंग्रेजी में गाएंगे।
भाई साहब दो चार दिन की ही तो बात है
फिर तो नेक्स्ट ईयर ही न बुलाए जाएंगे ।
बस फॉर्मलिटी पूरी हो जाए हिंदि दिवस की
फ़िर कोई अच्छी इंग्लिश फ़िल्म दिखाएंगे।
यू नो वेरी वेल अजय भाट ईज़ यौर प्रॉब्लम
हर मामले में आप अपनी टांग अड़ाएंगे ।
-अजय prasad