Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Aug 2020 · 1 min read

तोते का जलवा!

तोते की चोंच
वो गाजर का
हलवा….
चप चप
करती चोंच ,
ऐसा है इनका
जलवा।

अंगूर न भाये,
न भाये इन्हें
जाम ,
भाता है केवल इनको
गाजर का हलवा ।

राम राम ,
जो बोलो नाम
प्रतिउत्तर देता ,
करता प्रणाम
झूमता ऐसे जैसे
करता हो
गरवा ।

जारी
©कुल’दीप’ मिश्रा

Loading...