Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Aug 2020 · 4 min read

शिव कुमारी भाग ८

दादी ने कभी घड़ी नही पहनी। घड़ी पहन भी लेती तो भी उसमे लिखे अंक और संकेत वो समझ नही पाती।

फिर भी समय की सुई उनके मस्तिष्क मे निरंतर चलती रहती।

खपरैल की छत के किनारों से उतरती छांव, जब घर के चौक पर पसर जाती, दादी उसको देखकर बता देती कि अभी कितने बजे है।

उनसे समय पूछ कर जब घड़ी से मिलाते तो आश्चर्यचकित हो जाते कि कैसे वो एक दम सही वक्त बता देती है।

चांदनी रात मे कुछ तारे उनके ठीक ऊपर आके खड़े हो जाते और एक आध नीचे की ओर सरक कर उनको इशारा कर देते कि अभी रात के दस बजे है।

ऐसा लगता कि समय ,तबले की तीन ताल सा उनके मस्तिष्क मे बजता रहता है।

एक बार एक संगीत के शिक्षक को कहते सुना था कि गाते वक़्त तबला न भी बजे तो वो तबले की थाप को महसूस कर लेते हैं, फिर गाना उसी रफ्तार मे चढ़ता उतरता रहता है।

दादी के साथ भी कुछ ऐसा ही रहा होगा, उन्होंने भी अपने अंदर कुछ ऐसा ही सामंजस्य बना रखा होगा कि समय उनकी आंखों के बिल्कुल करीब से होकर ही गुज़रता।

अंग्रेजी की तारीख और महीनों से उन्हें कोई सरोकार न था, उनके अपने चैत्र , बैशाख , कृष्ण, शुक्ल पक्ष , तिथियाँ, घड़ी और प्रहर को, वो अपने पल्लू मे गांठ बांधे रखती और पूछने पर उन्हें खोल कर बता देती।
माँ को दस पंदरह दिन पहले ही बता देती कि आने वाली फाल्गुन की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मेरी पड़दादी का श्राद्ध है।

दो साल पहले होली मंगलवार को थी कि बुधवार को, उन्हें पता नही कैसे सब याद रहता था।

चंद्र और सूर्य ग्रहण के समय भी ,वो ठीक कुछ पहले ही खाने पीने के सामान मे तुलसी के पत्ते या कुशा के तिनके डाल देती। ग्रहण चलते वक्त अपने आसन पर बैठ कर माला जपती रहती। ग्रहण उतरते ही नहा धोकर, घर के सभी कोनों मे, गंगा जल छिड़क कर, गरीबों को दान देने घर की दहलीज पर बैठ जाती,

उनके एक कतार मे नही खड़े होने पर गालियां भी देना शुरू कर देती।

किसी ने बता रखा था कि ग्रहण के बाद गालियां देने मे कोई दोष नही लगता।

दोपहर मे कभी झपकियां ले रही होती तो हम इस अवसर का लाभ उठाकर इधर उधर होने की कोशिश करते तो जरूर थे ,पर अगले ही क्षण पकड़े भी जाते।

दो चार कदम बढ़ते ही पीछे से एक आवाज़ आकर पकड़ लेती,

“मरजाणा, इत तावड़ा म कठ चाल्यो”।
(बदतमीज़, इतनी धूप मे कहाँ निकल रहे हो)

ये सुनते ही कदम खींच कर, एक बल्लेबाज की तरह क्रीज़ मे लौट आना पड़ता।

आस पड़ोस मे जाने पर भी उनको चैन नही था, अपने कान वो घर पर ही छोड़ जाती थी, जो कमबख्त उनको घर की गतिविधियों का प्रसारण करते रहते थे, कि कोई बच्चा तो जरूर है , जो टीन की छत पर चढ़ा किसी खुराफात की फिराक मे है।

पड़ोसी के घर से ही एक बुलन्द आवाज़ उभरती, जो कोई भी है चुपचाप अतिक्रमण वाले क्षेत्र से तुरंत लौट जाए वरना दादी छड़ी लेकर हाज़िर हो रही है।

सुबह चार बजे ही उठकर, बिस्तर पर लेटकर या बैठकर , तरह तरह के भजन गाकर खुद के साथ ,भगवान को भी जगा देती।

उनके गाने से तब किसी की भी नींद नही खराब होती , बल्कि ये पता चलता कि सुबह होने वाली है।

शाम को भजन गाकर ही भगवान को शयन भी कराती। भगवान भी सोचते होंगे, कि इनसे कौन माथा खपाये इसलिए वो भी चुपचाप सो जाते थे।

हमारी दिनभर की हालत वो भी देखते रहते थे।

दादी की विचित्र शक्तियां और भी थी। घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सीटी की आवाज़ सुनकर वो बता देती की कौन सी ट्रेन आयी है, इधर वाली या उधर वाली या फिर कोई मालगाड़ी गुज़री है।

उनके जासूस रेल की पटरियों पर भी तैनात थे शायद।

एक बार रात के ८.३० बजे दादी ने एलान कर दिया कि” टाटा पटना ” ट्रेन आ चुकी है। भाई साहब उसी ट्रेन से टाटानगर से घर आ रहे थे। ट्रेन आने के २० मिनट के बाद भी जब वो घर नही आये, तो किसी ने कह दिया,

दादी तुम्हारे कान अब ख़राब हो गए है, ट्रेन नही आई होगी , नही तो भाईसाहब कबके घर आ गए होते।

दस मिनट बाद, दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ हुई।

दरवाज़ा खोलते ही भाईसाहब घर के अंदर दाखिल हुए, जाड़े की रात मे ठंड की वजह से स्टेशन पर रिक्शा नदारद था, पैदल चल कर आये थे , इसलिए इतना समय लग गया।

दादी उनको आशीर्वाद देकर, फौरन उस तरफ देखने लगी, जहां से कान खराब वाली टिप्पणी आयी थी, गालियों की बौछार के डर से पहले ही वो आकृति लालटेन की कम रोशनी का लाभ उठाकर दूसरे कमरे मे दुबक के बैठ चुकी थी।

एक आवाज़ गूंजी-

” रामार्यो, कठ गयो बो, बोल्यो दादी का कान खराब होग्या”
(अरे मूर्ख, कहाँ हो तुम, कह रहे थे दादी के कान खराब हो गए)

Language: Hindi
4 Likes · 2 Comments · 620 Views
Books from Umesh Kumar Sharma
View all

You may also like these posts

प्रीतम दोहावली- 2
प्रीतम दोहावली- 2
आर.एस. 'प्रीतम'
बड़े बड़े लेख लिखे जाते हैं महिला दिवस पर पुरुषों द्वारा।
बड़े बड़े लेख लिखे जाते हैं महिला दिवस पर पुरुषों द्वारा।
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
सागर तो बस प्यास में, पी गया सब तूफान।
सागर तो बस प्यास में, पी गया सब तूफान।
Suryakant Dwivedi
नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को
नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को
Shashi kala vyas
फूल
फूल
Punam Pande
चल हंसा वा देश
चल हंसा वा देश
Shekhar Chandra Mitra
मैं मज़ाक नही कर रहा हूं
मैं मज़ाक नही कर रहा हूं
Harinarayan Tanha
Raniya Bhikharin.
Raniya Bhikharin.
Acharya Rama Nand Mandal
शोर
शोर
शशि कांत श्रीवास्तव
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ആരും കാത്തിരിക്കാ
ആരും കാത്തിരിക്കാ
Heera S
मत करो हमसे यह परदा
मत करो हमसे यह परदा
gurudeenverma198
जिन्दगी से भला इतना क्यूँ खौफ़ खाते हैं
जिन्दगी से भला इतना क्यूँ खौफ़ खाते हैं
Shweta Soni
आप जीवित इसलिए नही है की आपको एक दिन मरना है बल्कि आपको यह ज
आप जीवित इसलिए नही है की आपको एक दिन मरना है बल्कि आपको यह ज
Rj Anand Prajapati
शिव
शिव
डॉ माधवी मिश्रा 'शुचि'
ଏହା ହେଉଛି ସମୟ
ଏହା ହେଉଛି ସମୟ
Otteri Selvakumar
मंत्र चंद्रहासोज्जलकारा, शार्दुल वरवाहना ।कात्यायनी शुंभदघां
मंत्र चंद्रहासोज्जलकारा, शार्दुल वरवाहना ।कात्यायनी शुंभदघां
Harminder Kaur
"अर्धांगिनी"
राकेश चौरसिया
इस शहर में कितने लोग मिले कुछ पता नही
इस शहर में कितने लोग मिले कुछ पता नही
पूर्वार्थ
दिल की बात
दिल की बात
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
क़त्आ
क़त्आ
*प्रणय*
गर सीरत की चाह हो तो लाना घर रिश्ता।
गर सीरत की चाह हो तो लाना घर रिश्ता।
Taj Mohammad
Shiri Ganesh vandna..
Shiri Ganesh vandna..
Sartaj sikander
ग़ज़ल(नाम जब से तुम्हारा बरण कर लिया)
ग़ज़ल(नाम जब से तुम्हारा बरण कर लिया)
डॉक्टर रागिनी
8) “चन्द्रयान भारत की शान”
8) “चन्द्रयान भारत की शान”
Sapna Arora
श्री राम अयोध्या आए है
श्री राम अयोध्या आए है
जगदीश लववंशी
*उत्साह जरूरी जीवन में, ऊर्जा नित मन में भरी रहे (राधेश्यामी
*उत्साह जरूरी जीवन में, ऊर्जा नित मन में भरी रहे (राधेश्यामी
Ravi Prakash
देखो आया जादूगर
देखो आया जादूगर
Dr. Kishan tandon kranti
हो जाती है रात
हो जाती है रात
sushil sarna
नव वर्ष का आगाज़
नव वर्ष का आगाज़
Vandna Thakur
Loading...