आज़ाद गज़ल
सेल्फ़ी से है कितना प्यार देखिए
जां तक हैं देने को तैयार देखिए ।
चाहे कोई हो मौका या हो हादसा
मोबाइल हाथों पे है सवार देखिए ।
रह गया मै पिछड़ा जमाने में सबसे
हश्र होने का है इमानदार देखिए ।
लगता है चुनावी बरसात आ गई
बयानों की हो रही है बौछार देखिए ।
मत कहिये कि कुछ करतें नही है वो
हरकत में आ गई है सरकार देखिए ।
मिलकर,मुस्कुरा कर छलते है लोग
बदल गया है कितना व्यवहार देखिए ।
छोड़ो दो अजय अब जिद पे अड़ना
ईक उम्र के बाद है ये बेकार देखिए ।
-AJAY PRASAD
TGT ENGLISH DAV PS PGC BIHARSHARIF NALANDA BIHAR