Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jun 2020 · 1 min read

साथी

चलते चलते यूं ही कट रहा था सफ़र, कि एक साथी नजर आ गया
हमको लगा यूं कि हमारा माझी नजर आ गया।
नैया हमारी डूब रही थी मझधार में ,ऐसा लगा कि हमारा किनारा नजर आ गया।
चलते चलते यूं ही कट रहा था सफ़र, कि एक साथी नजर आ गया।
मंजिल तो आ रही थी नजर, मगर रास्ता न ढूंढ पाए थे हम,
ऐसा लगा कि हमारा रास्ता नजर आ गया ।
चलते चलते यूं ही कट रहा था सफर कि एक साथी नजर आ गया।

खुशियां आ गई थी बाहों में हमारी, इन खुशियों को बांटने वाला हमसफर नजर आ गया।
चलते चलते यूंही कर रहा था सफर कि एक साथी नजर आ गया।
हमको लगायूं कि हमारा माझी नजर आ गया।

Loading...