Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2020 · 1 min read

कोई हादसा याखुदा हो न जाए

कोई हादसा याखुदा हो न जाए
तेरा ख्वाब दिल से जुदा हो न जाए

दर ब दर भटककर तलाशा है जिसको
वही दिलरुबा गुमसुदा हो न जाए

चंद पल जिंदगी के खुशी से तो जी लूँ
कोई अगला पल गमजदा हो न जाए

तुम्हें देखकर यूँ है मदहोश नज़रें
कि अश्कों का घर मयकदा हो न जाए

तुम्हारी तबस्सुम पे कुर्वान है जाँ
लब अपने सी लो सदा हो न जाए

Loading...