Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Feb 2020 · 1 min read

वेवफाई इश्क में

उल्फत को मेरी वो नजरअंदाज कर गया
और भरी महफिल में मुझे बदनाम कर गया

खुद ही बीच राह छोड़ कर गया वो
पर मेरा ही नाम वेवफा रख गया

पहचान मेरी छीनकर वो ” सागर ”
अजनबी शहर में वेनाम कर गया

वनाया था जिसने ख्वाबों का महल
वही अपने पैरों से उसे कुचल कर गया

सजाया था जो ताज सिर पर उसने
वो उसी पर ही चलकर गुजर गया

जिसनें जलाई थी रोशनी को मशाल
वही जीवन में अंधेरा कायम कर गया

उंगली पकड़ चलना सिखाया उसने
वही पैरोंतले की जमींन को ही ले गया

उसके किरदार में ही था धोखा देना
वो उसे वखूबी निभा कर चला गया

वेखॉफ शायर :-
? राहुल कुमार सागर ?
बदायूंनी

Loading...