Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 Dec 2019 · 6 min read

आहत

ये उन दिनों की बात है जब मेरे सामने वाले फ्लेट में एक बुजुर्ग शर्मा दंपति रहते रहते थे।
वह नियम पूर्वक रोज सवेरे उठकर सैर पर जाते और नियमानुसार अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे थे ।
शर्मा जी शासकीय अधिकारी के उच्च पद पर रहकर सेवानिवृत्त हुए थे । उनका एक ही बेटा था जिसका नाम पवन था ।शर्मा जी ने पवन को उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका भेजा ।उसकी शिक्षा के लिए उन्होंने बैंक से उच्चशिक्षा ऋण भी लिया था ।
‌पवन नेअमेरिका में उच्च शिक्षा समाप्त कर वही नौकरी प्राप्त कर ली । पहले वह वर्ष में एक बार स्वदेश आता और माता-पिता से मिलकर जाता रहता था। समय बीतते उसने अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर ली । वह अपने माता-पिता को भी साथ लेने लेकर जाना चाहता था । परंतु उन्हें बुजुर्ग होने की वजह से वहां की नागरिकता मिलना असंभव था।
‌ वह एक बार उन्हें अपने साथ अमेरिका घुमाने भी ले गया गया और शर्मा जी और उनकी पत्नी घूम कर वापस आ गए ।
‌ शर्मा जी के पास पवन की शादी के प्रस्ताव आने शुरू हो गए हो गए । शर्मा जी ने पवन से इस विषय में पूछा तो उसने टाल दिया कि वह अभी स्थायी रूप से नौकरी में सेटल नहीं हुआ है अतः वह अभी शादी के बंधन में बंधना नहीं चाहता। क्योंकि शादी के बाद उस पर जिम्मेदारी अधिक हो जाएगी और बहू की भी अपेक्षाएं होंगी जिनसे उसे अपना ध्यान नौकरी पर केंद्रित करने में कठिनाई होगी ।अतः कुछ समय बाद वह खुद परिस्थितियां अनुकूल होने पर प्रस्ताव स्वीकृत कर लेगा। शर्मा जी को उसकी बात मानना पड़ा वे उस पर अनावश्यक दबाव इस बारे में डालना नहीं चाहते थे । इसी तरह दो वर्ष बीत गए परंतु उनके पुत्र ने इस विषय में चर्चा का कोई ठोस उत्तर नहीं दिया।
‌ शर्मा जी और उनकी पत्नी परेशान थे उनके लड़के की उम्र बढ़ रही थी और इधर संबंधियों एवं मित्रों का दबाव उन पर विवाह के लिए पड़ने लगा था ।
‌ इसी तरह कुछ समय बीतने पर एक दिन शर्मा जी के एक मित्र का लड़का विजय जिसकी भी नौकरी अमेरिका में लग गई थी अमेरिका पहुंच गया । वहां पहुंचने पर उसने शर्मा जी के दिए पते पर पवन से फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन एक महिला ने उठाया और पूछने पर बताया कि पवन घर पर नहीं है अपने कार्य पर गए हैं । पूछने पर उसने अपने आपको पवन की पत्नी बताया । विजय के पूछने पर आपकी शादी कब हुई उसने बताया कि हमारी शादी यही अमेरिका में रजिस्टर्ड मैरिज हुई है और उसे दो वर्ष बीत चुके हैं।
‌ विजय का माथा ठनका क्योंकि जहां तक उसे मालूम था की पवन की शादी की ख़बर अब तक किसी को नहीं है यहां तक की उसके मां-बाप इस बात से बेखबर हैंं ।
‌उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह इसे सच माने या झूठ । अतः उसने वस्तुःःस्थिति पता लगाने के लिए पवन से मिलने का निश्चय किया ।
‌अपने ऑफिस की छुट्टी के दिन उसने पवन से फोन पर बात की और निर्धारित समय पर मिलने के लिए उसके घर पहुंचा । उस दिन पवन की भी छुट्टी थी और वह घर पर ही था । पवन ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया ।और माता-पिता और दोस्तों के हाल चाल पूछने के बाद बातों का सिलसिला आगे बढ़ा । उसने बताया कि अमेरिका आने के बाद उसका अपनी एक सहकर्मी लड़की से प्रेम हो गया था ।
‌ कुछ वर्ष दोनों ने एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे परंतु उन्होंने कुछ समय बाद शादी करने का फैसला कर शादी कर ली ।
‌शादी उन्होंने रजिस्टर कोर्ट मैरिज माध्यम से की उसने यह बात अपने माता-पिता से छुपा कर रखी थी ।क्योंकि वह लड़की दक्षिण भारतीय क्रिश्चियन समुदाय की है जिसे किसी भी दशा में उसके माता-पिता स्वीकार नहीं करते और उसने इसे अपनी मजबूरी बताया । विजय ने पाया कि पवन काफी सहज था उसमें इस कृत्य का कोई अपराध बोध नहीं था ।
विजय की समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस मुंह से यह सब सूचना शर्मा परिवार को दें ।उसने पवन से कहा तुम क्यों नहीं इस बारे में विस्तृत रूप मे एक पत्र के माध्यम से अपने परिवार वालों को सूचित करते। पवन इसके लिए राजी हुआ और उसने समयवार एक विस्तृत चिट्ठी अपने पिता को लिखी जिसमे उसने पूर्ण वृत्तांत सिलसिलेवार स्पष्ट करते हुए लिखा और विजय को दे दिया। कुछ देर बाद पवन की पत्नी जो कार्य वश घर से बाहर गई थी लौट आई। विजय ने देखा कि वह एक छरहरी सी कुछ सांवली परंतु सुंदर लड़की थी । वह काफी मिलनसार व्यक्तित्व की थी ।उसने अपने हाथों से दक्षिण भारतीय खाना चावल, सांभर ,रसम, चटनी ,सब्जी और अन्य पकवान बनाकर विजय को खिलाए जो कि बहुत स्वादिष्ट बनाए थे । विजय ने समय मिलते ही वह पत्र डाक द्वारा शर्मा जी के पते पर भेज दिया।
शर्मा जी को जब पत्र मिला देखकर प्रसन्न हुए कि पवन ने इतने समय बाद पत्र लिखा है ।
पत्र पढ़ने के बाद वस्तुःस्थिति पता चली तो उनकी काटो तो खून नहीं वाली स्थिति हो गई । स्तब़्ध होकर छत पर लटके पंखे को देखते रहे उनको लगने लगा कि उनके सपनों का महल अब उनके सर पर भरभरा कर गिरने वाला है । यह जानकर उनकी पत्नी का तो तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उनका दुख इस प्रकार का था कि वह प्रकट भी नहीं कर सकते थे और सहन भी नहीं कर सकते थे । प्रकट करते तो समाज में उनकी जगहँसाई होती और बर्दाश्त करने की हिम्मत जवाब दे चुकी थी ।
आखिरकार उन्होंने अपने आपको किसी तरह संभाला और इस हक़ीकत को अपने सीने में दफ़न कर चुप रहना श्रेयस्कर समझा । उन्होंने सोचा कि ज्यादा से ज्यादा लड़का कुंवारा रह गया है यह आरोप समाज उन पर लगाएगा जिसे वे सहन कर लेंगे । परंतु किसी विजातीय लड़की से संबंध रख शादी करने की बात की बदनामी को सहन न कर सकेंगे । इस तरह दुख हो दबाए शर्मा दंपति चुपचाप रहने लगे । वे किसी से बात भी नहीं करते थे लोगों से उन्होंने मिलना जुलना बहुत कम कर दिया और तो और किसी भी शुभ कार्य के निमंत्रण तक पर नहीं जाते थे । शर्मा जी की दिनचर्या सुबह सैर पर जाना उसके बाद अखबार पढ़ना फिर टीवी देखना तक सीमित रह गया था ।धीरे धीरे अंदर का दुःख उन्हें सालने लग गया और शर्मा जी मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होने लगे । धीरे धीरे उनकी कमजोरी बढ़ने पर उन्होंने सैर पर जाना भी छोड़ दिया । शर्मा जी की पत्नी पर इसका बहुत गहरा असर पड़ा वे चिड़चिड़ी हो गईं और नौकरानी को अनावश्यक रूप से डांटती और बड़बड़ाती रहती थी।
उस दिन मैं सुबह उठकर दूध लेने के लिए बाहर निकला था कि शर्मा जी की पत्नी घबराकर मेरे पास आई और कहने लगी शर्मा जी सो कर जगाने पर भी नहीं उठ रहे हैं कृपया चल कर कर देखिए मुझे बहुत डर लग रहा है ।
मैं तुरंत अंदर गया तो देखा शर्मा जी शांत रूप में बिस्तर पर लेटे हुए हैं । मैंने शर्मा जी को हिलाकर जगाने की कोशिश की पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई । फिर मैंने शर्मा जी हाथ पकड़कर हाथ पकड़कर नब्ज टटोली वह नदारद थी । मैंने शरीर पर हाथ रखकर
देखा शरीर ठंडा पड़ चुका था।
शर्मा जी की प्राण पखेरू उड़ चुके थे और नश्वर शरीर को छोड़कर उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो चुकी थी ।
फिर भी मैंने तुरंत अपने संज्ञान पर काबू रखना उचित समझा । उनकी पत्नी से कहा मैं डॉक्टर को बुलाता हूं और मैंने पास के डॉक्टर को फोन करके बुला लिया उन्होंने परीक्षण कर शर्मा जी को मृत घोषित कर दिया ।
जिसे सुनकर शर्मा जी की पत्नी मूर्छित होकर गिर पड़ीं पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें संभाला ।
मैंने फोन पर इसकी सूचना पवन को दी । पवन ने कहा और जल्दी से जल्दी भी आएगा तो भी वह परसों सुबह ही पहुंच पाएगा ।
क्योंकि मुखाग्नि इकलौता पुत्र होने की खातिर पवन को ही देनी थी । अतः मैंने refrigerated बॉक्स में पवन के आने तक शव को रखने की व्यवस्था करवा दी । तीसरे दिन सवेरे पवन आ गया और उसने दाह संस्कार एवं अन्य क्रिया कर्म निष्पादित किए ।
इस घटना के बाद शर्मा जी की पत्नी की हालत विक्षिप्त सी हो गई । वह हमेशा चुप रहने लगी ।
कुछ दिन तो वह अपने भाई के घर रही परंतु बाद में उनके भाई ने उन्हें वृद्धाश्रम में भर्ती कर अपनी जिम्मेदारी से निज़ात पाली ।
पवन ने वृद्धाश्रम में एक मुश्त रकम जमा करके पुत्र होने के कर्तव्य का निर्वाह कर लिया।

Language: Hindi
3 Likes · 597 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Shyam Sundar Subramanian
View all

You may also like these posts

*शिवरात्रि*
*शिवरात्रि*
Dr. Priya Gupta
सत्य की विजय हुई,
सत्य की विजय हुई,
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
जीवन में सारा खेल, बस विचारों का है।
जीवन में सारा खेल, बस विचारों का है।
Shubham Pandey (S P)
हर तरफ़ हैं चेहरे जिन पर लिखा है यूँ ही,
हर तरफ़ हैं चेहरे जिन पर लिखा है यूँ ही,
पूर्वार्थ
अकेले मिलना कि भले नहीं मिलना।
अकेले मिलना कि भले नहीं मिलना।
डॉ० रोहित कौशिक
*शिक्षक जुगनू बन जाते हैँ*
*शिक्षक जुगनू बन जाते हैँ*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
किसी भी बात पर अब वो गिला करने नहीं आती
किसी भी बात पर अब वो गिला करने नहीं आती
Johnny Ahmed 'क़ैस'
आ गए आसमाॅ॑ के परिंदे
आ गए आसमाॅ॑ के परिंदे
VINOD CHAUHAN
अपने  होने  का  क्या  पता   दोगे ।
अपने होने का क्या पता दोगे ।
Dr fauzia Naseem shad
2990.*पूर्णिका*
2990.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
-एक गलती की सजा भुगत रहा हु -
-एक गलती की सजा भुगत रहा हु -
bharat gehlot
जय श्री कृष्ण
जय श्री कृष्ण
Neeraj Kumar Agarwal
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है। हम शिकायत कर सकते हैं कि
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है। हम शिकायत कर सकते हैं कि
Ranjeet kumar patre
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
*प्रणय प्रभात*
कप और ग्रिप
कप और ग्रिप
sheema anmol
पत्नी के डबल रोल
पत्नी के डबल रोल
Slok maurya "umang"
यू तो गुल-ए-गुलशन में सभी,
यू तो गुल-ए-गुलशन में सभी,
TAMANNA BILASPURI
!!समय का चक्र!!
!!समय का चक्र!!
जय लगन कुमार हैप्पी
दोस्ती में हम मदद करते थे अपने यार को।
दोस्ती में हम मदद करते थे अपने यार को।
सत्य कुमार प्रेमी
अब ना होली रंगीन होती है...
अब ना होली रंगीन होती है...
Keshav kishor Kumar
*डॉक्टर सावित्री गुप्ता जी (1 मार्च 1943 - 15 दिसंबर 2024): श्रद्धॉंजल
*डॉक्टर सावित्री गुप्ता जी (1 मार्च 1943 - 15 दिसंबर 2024): श्रद्धॉंजल
Ravi Prakash
सुस्वागतम......*****..
सुस्वागतम......*****..
Bimal Rajak
वह और तुम
वह और तुम
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
Neerja Sharma
ये जिंदगी गुलाल सी तुमसे मिले जो साज में
ये जिंदगी गुलाल सी तुमसे मिले जो साज में
©️ दामिनी नारायण सिंह
तेरी याद दिल से निकाली नहीं जाती
तेरी याद दिल से निकाली नहीं जाती
Jyoti Roshni
कविता - शैतान है वो
कविता - शैतान है वो
Mahendra Narayan
"इंसाफ का तराजू"
Dr. Kishan tandon kranti
प्रीति रीति देख कर
प्रीति रीति देख कर
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
चलो चुरा लें आज फिर,
चलो चुरा लें आज फिर,
sushil sarna
Loading...