Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2019 · 1 min read

श्रीभगवान बव्वा के दोहे

“श्रीभगवान बव्वा के दोहे”

बच्चों को अब दीजिए, बड़ा ज़रूरी ज्ञान ।
मात पिता के हाथ में, बसते हैं भगवान ।।

नये समय का खेल है, देखो आंखें फाड़ ।
सच का करते सामना, कांपे सबके हाड़ ।।

ठहर जरा सा लेखनी, बांध नहीं यूं बैर ।
बस कर चुप्पी साध ले, अगर चाहती खैर ।

भाई भाई का हुआ, देखो भरत मिलाप ।
राजा मैं हूं बन गया, वन में जाओ आप ।।

मांगा करता मैं सदा, बस यह ही वरदान ।
देश अगर तू मांग ले, दे दूं अपनी जान ।।

मौका हमको दीजिए, करते हैं ऐलान ।
तेरी खातिर ऐ वतन, दे देंगे हम जान ।।

बेटों ने मिलकर किया, जग से न्यारा काम ।
छोड़ दिया बस बाप को, पूजे सारे नाम ।।

आंसू सूखे आंख के, गया दया का भाव ।
केवट ने है दी डुबो, पुरूषोत्तम की नाव ।।

Loading...