D. M. कलेक्टर बन जा बेटा
रूक रूक जरा, थम थम थम
मेरी बात को, जरा गौर से सुन
बात मेरी सुन ले, अच्छा रहेगा
बाद में फिर ना, पछतायेगा…..2
पढ़ ले बेटा, सुन मेरी बात
बनेगा कलेक्टर, मिलेगा आवास
लोग करेंगे, तुझे सैल्यूट
अभी नहीं बनना,तुझको हैं फूल….2
नाम तुझे हैं, करना रोशन ।
न लफड़ा, ना कोई फैशन ।।
मक्का की रोटी, चने का साग ।
पढ़ लिखकर, फिर बनजा बास…..2
आजू बाजू में- तुझे नहीं देखना,
केवल तेरा- एक ही लक्ष्य ।
DM Collecter – बनजा बेटा,
नहीं करेंगे- तुझको दक्ष…..2
कहे तेजपुरिया -प्यार से,
बात मान ले- यार से ।
जीवन में कुछ- बनना हैं,
बापू की बात को सुनना हैं…..2
कवि
श्याम सिंह लोधी राजपूत “तेजपुरिया”