Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

दोस्ती- कहानी प्रतियोगिता

Status: Finished
This competition has ended.

इस प्रतियोगिता का परिणाम यहाँ देखें- परिणाम

दोस्ती एक ऐसा विषय है जो हम सभी के जीवन को छूता है। यह वह बंधन है जो हमें दूसरों से जोड़ता है, वह सहारा जो कठिन समय में हमारी मदद करता है, और वह आनंद जो हमारे जीवन को बेहतर बनाता है।

इस बार हम दोस्ती विषय पर कहानी प्रतियोगिता लेकर आये हैं। चाहे आपकी कहानी दोस्ती की कोई व्यक्तिगत कहानी है जिसे आप साझा करना चाहते हैं, या कोई काल्पनिक कहानी जो दोस्ती की जटिलताओं की पड़ताल करती है, आप उसे इस प्रतियोगिता में सम्मलित कर सकते हैं।

आपकी कहानी किसी भी शैली में हो सकती है जैसे रोमांस, नाटक, कॉमेडी, विज्ञान-कथा, आदि। बस कहानी दोस्ती के विषय पर केंद्रित होनी चाहिए।

तो देर किस बात की, दोस्ती की एक अनूठी कहानी लिखें और इस प्रतियोगिता में सम्मलित करें। हम आपकी कहानियों को पढ़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में विजेता चुने जायेंगे-

  1. एडिटर्स चॉइस (Editor’s Choice)
  2. रीडर्स चॉइस (Reader’s Choice)

एडिटर्स चॉइस पुरस्कार– विजेताओं का चयन साहित्यपीडिया की एडिटर्स टीम के द्वारा गुणवत्ता के आधार पर किया जायेगा।

  • प्रथम पुरस्कार
  • द्वितीय पुरस्कार
  • तृतीय पुरस्कार
  • 5 सांत्वना पुरस्कार

रीडर्स चॉइस पुरस्कार– विजेताओं का चयन पाठकों द्वारा पोस्ट पर किये गए लाइक्स के आधार पर किया जायेगा।

  • प्रथम पुरस्कार
  • द्वितीय पुरस्कार
  • तृतीय पुरस्कार

सभी विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कृपया नीचे दिए गए नियम, रचना भेजने की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी पढ़ें।

रचना प्रकाशन के नियम-

  • एक साहित्यकार द्वारा कितनी भी कहानियाँ इस प्रतियोगिता में सम्मलित की जा सकती हैं।
  • सभी कहानियाँ स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए। रचना किसी और की कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए।
  • कहानी हिंदी या इंग्लिश में लिखी जा सकती हैं।
  • कहानी साहित्यपीडिया की पिछली किसी भी प्रतियोगिता में सम्मलित नहीं की गयी होनी चाहिए।
  • कहानी में शब्द संख्या की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
  • साहित्यपीडिया के एडिटर पैनल के पास किसी भी रचना को नियमों के उल्लंघन, गुणवत्ता या किसी भी अन्य कारण से प्रतियोगिता से डिसक्वालिफाई करने का पूर्ण अधिकार है।

रचना भेजने की प्रक्रिया-

  • इस प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ 4 मई 2023 से 31 मई 2023 के बीच स्वीकार की जाएँगी।
  • 4 मई 2023 से 31 मई 2023 के बीच इसी पेज पर रचना भेजने का लिंक दिखाई देगा। आप उस लिंक पर जाकर सीधे अपनी रचना इस प्रतियोगिता में प्रकाशित कर सकेंगे।
24 Likes · 18 Comments · 4275 Views

Loading...