Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Jun 2023 · 1 min read

(2) ऐ ह्रदय ! तू गगन बन जा !

ऐ ह्रदय ! तू गगन बन जा !
नव- विचारों के विहग नव, नित उड़ें उन्मुक्त होकर
चटक रंगों से रँगे पंखों सहित बल खा रहे हों
तू इन्हें उल्लास दे जा , सहज-बुद्धि प्रकाश दे जा
अरे ! तू मेधा-पवन की फरफराहट सहज बन जा |
ऐ ह्रदय ! तू पवन बन जा !

नित नया कर्दम समेटे , क्षुद्र सरिताएं भी आयें
मर्म पर आघात करती, वृहद् चट्टानें भी लायें
अरे ! तू चट्टान को खंडित करे, मोती बना जा
तू महा हिल्लोल लेता तरंगायित जलधि बन जा |
ऐ ह्रदय तू जलधि बन जा !

खींच ले तू धरणि बन कर , सभी विषमय श्वांस जो हों
रोग दूषण के जनक, सड़ते, जगत के पाप जो हों
उर्वरक उनका बना, नव-पौध का पोषण बना जा |
ऐ ह्रदय ! तू धरणि बन जा !

तुमुल कोलाहल जगत का, करुण-क्रंदन-रुदन जग का
नित विघटता स्वयं को, स्वर दुन्दुभी आघात का
लीन कर ले आत्म में तू, शौर्यमय नव शब्द बन जा |
ऐ ह्रदय ! तू मुखर बन जा !

उड़ा जा तू विघ्न पर्वत, शांत कर सरिता तरंगित
क्रूर-तरु, इन भाग्य- अंकों को तू जड़ से ही गिरा जा
आज अंधड़ लिए मन में , वात- चक्रित तड़ित बन जा |
ऐ ह्रदय तू तड़ित बन जा !

कुटिल विषधर सघन-वन से निकल कर जो डँस रहे हों
भाव-शिशुओं को जो हिंसक व्याघ्रादिक खा रहे हों
सघन वन को दाह करने अरे ! तू दावाग्नि बन जा |
ऐ ह्रदय ! दावाग्नि बन जा !

स्वरचित एवं मौलिक (काव्यसंग्रह “मौन के आयाम” से )
रचयिता :(सत्य) किशोर निगम

Language: Hindi
2 Likes · 196 Views
Books from Kishore Nigam
View all

You may also like these posts

यूं ही हमारी दोस्ती का सिलसिला रहे।
यूं ही हमारी दोस्ती का सिलसिला रहे।
सत्य कुमार प्रेमी
ईश्वर से बात
ईश्वर से बात
Rakesh Bahanwal
अंधभक्ति
अंधभक्ति
मनोज कर्ण
ग्रीष्म ऋतु के रुठे पवन
ग्रीष्म ऋतु के रुठे पवन
उमा झा
असली – नकली
असली – नकली
Dhirendra Singh
*सवर्ण (उच्च जाति)और शुद्र नीच (जाति)*
*सवर्ण (उच्च जाति)और शुद्र नीच (जाति)*
Rituraj shivem verma
लाज बचा ले मेरे वीर - डी के निवातिया
लाज बचा ले मेरे वीर - डी के निवातिया
डी. के. निवातिया
बेचारा दिन
बेचारा दिन
आशा शैली
खालीपन
खालीपन
करन ''केसरा''
4156.💐 *पूर्णिका* 💐
4156.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
मित्र धर्म
मित्र धर्म
ललकार भारद्वाज
पिता
पिता
Neeraj Agarwal
*प्रकृति के हम हैं मित्र*
*प्रकृति के हम हैं मित्र*
Dushyant Kumar
"पेड़ों की छाँव तले"
Anil Kumar Mishra
राम के नाम की ताकत
राम के नाम की ताकत
Meera Thakur
विषय-मन मेरा बावरा।
विषय-मन मेरा बावरा।
Priya princess panwar
कर्मयोग बनाम ज्ञानयोगी
कर्मयोग बनाम ज्ञानयोगी
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
सभी प्रकार के घनाक्षरी छंद सीखें
सभी प्रकार के घनाक्षरी छंद सीखें
guru saxena
यदि मैं अंधभक्त हूँ तो, तू भी अंधभक्त है
यदि मैं अंधभक्त हूँ तो, तू भी अंधभक्त है
gurudeenverma198
भारत का गौरवगान सुनो
भारत का गौरवगान सुनो
Arvind trivedi
आजादी
आजादी
नूरफातिमा खातून नूरी
◆ आज का दोहा।
◆ आज का दोहा।
*प्रणय*
मैंने पहचान लिया तुमको
मैंने पहचान लिया तुमको
महेश चन्द्र त्रिपाठी
कदम पीछे हटाना मत
कदम पीछे हटाना मत
surenderpal vaidya
घनाक्षरी के बारह प्रकार सविस्तार
घनाक्षरी के बारह प्रकार सविस्तार
आचार्य ओम नीरव
तुम्हारे जैसे थे तो हम भी प्यारे लगते थे
तुम्हारे जैसे थे तो हम भी प्यारे लगते थे
Keshav kishor Kumar
तुम्ही बताओ आज सभासद है ये प्रशन महान
तुम्ही बताओ आज सभासद है ये प्रशन महान
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
निगाहें मिलाके सितम ढाने वाले ।
निगाहें मिलाके सितम ढाने वाले ।
Phool gufran
जवानी में तो तुमने भी गजब ढाया होगा
जवानी में तो तुमने भी गजब ढाया होगा
Ram Krishan Rastogi
मां
मां
पूर्वार्थ
Loading...