हमारे जीवन में शिक्षा महत्व
सही मायने में तो शिक्षा आपके व्यक्तित्व, आचरण और संस्कारों का परिणाम हैं ।
शिक्षा पर पंक्तियां –
शिक्षा है, एक ऐसी पूँजी जो कोई बाटं न पाएगा,
नहीं पढ़ेगा जो कोई बालक जीवन भर पछताएगा।
चला गया जो स्वर्णिम अवसर फिर लौट कभी न आएगा,
देख नौकरी साथी की ये जीवन भर पछताएगा।
बोल रही आज की पीढ़ी शिक्षा ही संसार हैं,
बिन शिक्षा तो जीवन ही अंधकार हैं।।
इंजी. लोकेश शर्मा (लेखक)