■ लघुकथा / एटीट्यूड
■ लघुकथा / एटीट्यूड
【प्रणय प्रभात】
मैसेज टोन बजते ही उसने लपक कर मोबाइल उठाया। व्हाट्सअप ओपन कर मैसेज भेजने वाले का नाम देखा। स्क्रीन ऑफ़ कर मोबाइल एक तरफ़ रख दिया। दो दिन बाद उस मैसेज को खोला। उसमें एक कैप्शन के साथ वीडियो क्लिप थी। उसने बिना वीडियो देखें चार इमोजी सेंड कर रस्म-अदायगी कर डाली। उम्मीद
हर बार की तरह क्विक-रिस्पॉन्स की थी। एटीट्यूड को 440 वोल्ट का झटका तब लगा, जब चार इमोजी के बदले एक इमोजी लौट कर आई। वो भी पूरे पांच दिन बाद। सामने वाले को शायद उसका एटीट्यूड समझ आ गया था।