Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Nov 2023 · 5 min read

■ रोचक यात्रा वृत्तांत :-

#यादों_का_झरोखा :-
■ पहली बारात के हम बाराती
★ यात्रा एक, अनुभव अनेक
【प्रणय प्रभात】
बात 1985 की है। जब मैं पहली बार खुद के बूते किसी बारात का हिस्सा बना। परिजनों के बिना किसी बारात में जाने का पहला मौका था। लिहाजा उसे भुला पाना संभव ही नहीं। बारात थी नगरी के अभिभाषक महेंद्र जैन की। जो उस दौर के प्रसिद्ध संस्थान ओसवाल भोजनालय के संचालक अरुण ओसवाल के लघु भ्राता हैं। संयोगवश मैं उनके अनुज कर सलाहकार गजेंद्र जैन का पुराना छात्र और बीकॉम द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी था। अपने मोहल्ले के बाल सखा, पड़ोसी और सहपाठी रमेश गुप्ता (नागदा वाले) के साथ। हालांकि मेरा बचपन ओसवाल परिवार के पड़ोस में ही मोतीलाल सुनार के बाड़े में बीता था। परिवार के साथ सम्बन्ध बरसों पुराने व पारिवारिक भी थे। किंतु बारात का आमंत्रण गजेंद्र भाई साहब के चेले के तौर पर मिला था। यात्रा श्योपुर से इंदौर की थी। तब इंदौर का केवल नाम भर सुना था। खटारा वाहनों के उस दौर में लग्जरी बस में सवारी का पहला मौका मिलने जा रहा था। एबी रोड जैसे राजमार्ग पर यात्रा की कल्पना बेहद रोमांचक थी। उससे पहले कोटा, जयपुर, शिवपुरी और ग्वालियर की ही यात्राएं की थीं। संयोग से सभी रास्ते तब ऊबड़-खाबड़ व एकांगी हुआ करते थे। बहरहाल, बारात में जाने का उत्साह सातवें आसमान पर था। आमंत्रण के तुरंत बाद बाज़ार से एक एयरबैग लाया गया। दो जोड़ी नए कपड़े सिलवाए गए। जूते-मौजे भी बिल्कुल नए। चार्ली का इंटीमेट स्प्रे और हैलो का शेम्पू ही उन दिनों सहज उपलब्ध था। वो भी पवन फैंसी स्टोर पर। जहां उधारी की सुविधा हम जैसे तमाम ग्राहकों को उपलब्ध थी। संयोग से मामला माह के पहले हफ़्ते का था। पापा ने 100 रुपए मांगने पर 150 पकड़ाए। कड़कड़ाते हुए दो नोट 50-50 के। दो 20-20 के और एक नोट 10 का। हिदायत वही कि बच जाए तो लौटा देना। ये और बात है कि लौट कर घर आने तक 140 रुपए जेब में थे। जो ना मांगे गए और ना ही लौटाए गए। कुल मिला कर तैयारी पूरी थी। बेसब्री से इंतज़ार था सिर्फ रवानगी का।
आख़िरकार 07 फरवरी का वो सुखद दिन आ ही गया। बस श्री रामतलाई हनुमान मंदिर के बाहर चौगान में लग चुकी थी। सामान हाथ ठेलों पर लद कर वहां पहुंच चुका था। उन दिनों श्योपुर एक कस्बा ही था। जहां हाथ ठेला इकलौता पब्लिक ट्रांसपोर्ट होता था। सारा सामान सेट कराने से पहले हम दोनों मित्रों ने कन्डक्टर सीट के पीछे वाली डबल सीट कब्ज़े में कर ली थी। यात्रा को आरामदायक व यादगार बनाने की मंशा से। एक आशंका सीट से हटाकर पीछे भेजे जाने की भी थी। लिहाजा एक डबल सीट अलग से रोकी जा चुकी थी। जिसकी ज़रूरत ही नहीं पड़ी। ज़ोरदार उल्लास के बीच श्योपुर से बस रवाना हुई। बस का पहला पड़ाव शिवपुरी था। सभी के रात्रि भोजन की व्यवस्था टू स्टार पुलिस अधिकारी योगेश गुप्ता के आवास पर थी। जो अरुण भाई साहब के मित्र थे और शिवपुरी से पहले श्योपुर में पदस्थ रह चुके थे। आत्मीय माहौल में किसी पुलिस अधिकारी के घर भोजन तब गर्व का आभास कराने वाला था। भोजन के बाद बस ने इंदौर के लिए कूच किया। कुछ ही देर बाद बस की उछलकूद अचानक बन्द हो गई। पता चला कि हाई-वे आ गया है। हाई-वे की पहली यात्रा का अनुभव लेने की बात थी। लिहाजा नींद का नामो”-निशान तक आंखों में नहीं था। गुना में चाय-पानी के बाद आगे की यात्रा शुरू हुई। अब नींद के झोंके सोने पर मजबूर कर रहे थे। पता नहीं कब गुदगुदी सीट पर आंख लग गई। अलसुबह शोरगुल से नींद टूटी तो पता चला कि बस मक्सी के एक शानदार से ढाबे पर रुकी थी। हम आनन-फानन में नीचे उतरे। प्राथमिकता में था राजमार्ग का साक्षात दर्शन, जो बस में बैठकर रात के अंधेरे में नहीं हो पाया था। दोहरी चौड़ी और चमक बिखेरती काली सड़क ने मंत्रमुग्ध किया। हाई-वे के शानदार ढाबे का दीदार भी पहली बार ही हुआ था। चाय-नाश्ते से फारिग होने के बाद सब फिर से बस में सवार हो चुके थे। वर देवता के परम मित्र नारायण दास गर्ग और रमाकांत चतुर्वेदी (अब स्मृति शेष) सभी के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र थे। उनकी हंसी-ठिठोली और हाज़िर-जवाबी माहौल को सरस् व रोचक बनाए हुए थी। आख़िरी पड़ाव इंदौर ही था। खिड़की से इस महानगर की झलक मन लुभा रही थी। अंततः बस एक विशाल भवन के बाहर रुकी। जो रामबाग क्षेत्र की दादाबाड़ी के बड़े से परिसर में स्थित था। सभी बारातियों का सामान सम्मान के साथ उतारा गया। तब व्हीआईपी जैसा शव्द बहुत प्रचलित नहीं था, मगर सभी का आभास लगभग वैसा ही था। फरवरी के गुलाबी मौसम में मालवा की ठंडक अपनी रंगत में थी। स्नान के लिए गर्म पानी अलग से उपलब्ध था। वधु पक्ष की संपन्नता और प्रभाव की झलक व्यवस्थाओं से मिल रही थी। बावजूद इसके घरातियों का मृदु और विनम्र व्यवहार आनन्द की अनुभूति करा रहा था। शायद यह मालवांचल की अतिथि सत्कार परम्परा से भी प्रेरित था। घरातियों की ओर से एक रोचक शर्त भी स्वल्पाहार के समय रखी गई। शर्त गरमा-गरम समोसे को लेकर थी। बताना यह था कि उनमें भरा क्या गया है? सब “आलू” पर एक-राय थे। सबका जवाब ग़लत निकला। दरअसल समोसे कच्चे केले से निर्मित थे। तब पहली बार जाना कि जैन मत में “आलू” का सेवन अधिकांश लोग नहीं करते। इसके बाद दिन का भोजन विशुद्ध मालवी ज़ायका लिए हुए था। तब जानने को मिला कि राजस्थानी संस्कृति से अनुप्राणित हमारे क्षेत्र में प्रचलित “बाटी” के गौत्र का एक व्यंजन “बाफला” भी होता है। शाम के भोजन के साथ बारात, विवाह आदि की रस्म भव्य और स्मरणीय रही। कुल मिलाकर बहुत कुछ पहली बार जानने को मिला। बहुत से अनुभव प्रथम बार हुए। आयु-भेद जैसा कोई बंधन 09 फरवरी को श्योपुर वापसी तक नहीं दिखा। लिहाजा पूरा लुत्फ़ निर्बाध बना रहा। इसके बाद साढ़े तीन दशक के सार्वजनिक जीवन में तमाम बारातों में शरीक़ होने का अवसर मिला। सैकड़ों समारोहों में भागीदारी जीवन का हिस्सा रही। लेकिन जो बात श्योपुर से इंदौर की इस यात्रा में थी, वो दोबारा कभी महसूस नहीं हुई। मज़ेदार बात यह है कि 1985 में अरुण भाई साहब के सामने जाने का साहस नहीं होता था। वजह उम्र के बीच का अच्छा-खासा अंतर था। कालांतर में हम पत्रकारिता के क्ष्रेत्र में सक्रिय होने की वजह से कर्मक्षेत्र के परम मित्र हो गए। यह अलग बात है कि हास-परिहास के बावजूद सम्मान व नेह का भाव आज भी बना हुआ है। हायर सेकेंडरी से बीकॉम तक गुरु (ट्यूटर) रहे गजेंद्र भाई साहब से बाद में सम्बंध गुरु-शिष्य परम्परा से इतर मित्रवत हुए। आदर का भाव सदैव विद्यमान रहा, जो आज भी बरक़रार है। इससे भी ज़्यादा रोचक बात यह है कि जिनकी बारात में गए थे उनके सुपुत्र युवा भाजपा नेता व कर सलाहकार नकुल जैन अगली पीढ़ी के होने के बाद भी हमारी मित्रमंडली का हिस्सा हैं। जो आगामी 08 दिसम्बर को दाम्पत्य जीवन मे पदार्पण करने वाले हैं। अब आप खुद समझ लीजिए कि हमारी सार्वभौमिकता व सर्वकलिकता कितनी गहरी रही होगी। मामला 37 साल पहले का है। तथ्यों में कुछ भूल-चूक हो सकती है। भाव आज भी उल्लास से भरे हुए हैं। इस प्रवास का एक-एक दृश्य ज़हन में है। जिसके रंग आज भी उतने ही चटख हैं। उम्मीद करता हूँ कि शब्द-चित्र के रूप में यह यात्रा वृत्तांत आपको पसंद आएगा। जय जिनेन्द्र।
■प्रणय प्रभात■
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

2 Likes · 155 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
23/101.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/101.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
फिर क्यूँ मुझे?
फिर क्यूँ मुझे?
Pratibha Pandey
प्यार नहीं दे पाऊँगा
प्यार नहीं दे पाऊँगा
Kaushal Kumar Pandey आस
"मेला"
Dr. Kishan tandon kranti
फितरत
फितरत
Kanchan Khanna
भूत प्रेत का भय भ्रम
भूत प्रेत का भय भ्रम
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
जब कोई साथ नहीं जाएगा
जब कोई साथ नहीं जाएगा
KAJAL NAGAR
عظمت رسول کی
عظمت رسول کی
अरशद रसूल बदायूंनी
अगर किसी के पास रहना है
अगर किसी के पास रहना है
शेखर सिंह
है जरूरी हो रहे
है जरूरी हो रहे
Dr. Rajendra Singh 'Rahi'
वो झील-सी हैं, तो चट्टान-सा हूँ मैं
वो झील-सी हैं, तो चट्टान-सा हूँ मैं
The_dk_poetry
Dating Affirmations:
Dating Affirmations:
पूर्वार्थ
कि  इतनी भीड़ है कि मैं बहुत अकेली हूं ,
कि इतनी भीड़ है कि मैं बहुत अकेली हूं ,
Mamta Rawat
अबला नारी
अबला नारी
Buddha Prakash
*पानी व्यर्थ न गंवाओ*
*पानी व्यर्थ न गंवाओ*
Dushyant Kumar
कुछ लोग बात तो बहुत अच्छे कर लेते है, पर उनकी बातों में विश्
कुछ लोग बात तो बहुत अच्छे कर लेते है, पर उनकी बातों में विश्
जय लगन कुमार हैप्पी
जिस भी समाज में भीष्म को निशस्त्र करने के लिए शकुनियों का प्
जिस भी समाज में भीष्म को निशस्त्र करने के लिए शकुनियों का प्
Sanjay ' शून्य'
नदिया के पार (सिनेमा) / MUSAFIR BAITHA
नदिया के पार (सिनेमा) / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
सरहद पर गिरवीं है
सरहद पर गिरवीं है
Satish Srijan
** शिखर सम्मेलन **
** शिखर सम्मेलन **
surenderpal vaidya
बिना मांगते ही खुदा से
बिना मांगते ही खुदा से
Shinde Poonam
उलझते रिश्तो में मत उलझिये
उलझते रिश्तो में मत उलझिये
Harminder Kaur
■ आज का चिंतन...
■ आज का चिंतन...
*Author प्रणय प्रभात*
मौन शब्द
मौन शब्द
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
भारत माता की वंदना
भारत माता की वंदना
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
भारत शांति के लिए
भारत शांति के लिए
नेताम आर सी
सावन मे नारी।
सावन मे नारी।
Acharya Rama Nand Mandal
अभी भी शुक्रिया साँसों का, चलता सिलसिला मालिक (मुक्तक)
अभी भी शुक्रिया साँसों का, चलता सिलसिला मालिक (मुक्तक)
Ravi Prakash
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
दोस्त ना रहा ...
दोस्त ना रहा ...
Abasaheb Sarjerao Mhaske
Loading...