■ काव्यात्मक विचार
■ क्या आपको पता है फ़र्क़…..?
【प्रणय प्रभत】
क्या आपको पता है फ़र्क़…?
* भूख और उपवास में?
* प्रशंसा और उपहास में?
* घात और विश्वास में?
* सोच और आभास में?
* विलासिता और सन्यास में?
* लिप्सा और वनवास में?
* आडम्बर और प्रयास में?
* आस्था और आस में?
* बात और बकवास में?
* आम और ख़ास में?
* केसर और घास में?
* आह्लाद और संत्रास में?
* आवश्यकता और विलास में?
* पिपासा और प्यास में?
* अंधियारे और उजास में?
* उलाहना और भड़ास में?
* पतझड़ और मधुमास में?
* हुड़दंग और उल्लास में?
* सेवक और दास में?
* गंध और बास में?
* नृत्य और रास में?
यदि नहीं! तो उत्तर
तलाशिए अपनी प्रवृत्ति में।
जिस दिन समझ जाएंगे,
सच मानिए
बहुत सुख पाएंगे…..!!
【#मालवा_हेरॉल्ड व #इंदौर_समाचार मे प्रकाशित काव्यमय विचार】 😊