हिन्दुस्तान ज़िन्दा है
है गहरा जख्म़ फिर भी आज तक नादान ज़िन्दा है
नमी है आँख में लब़ पर मगर मुस्कान ज़िन्दा है
कोई जाकर जरा बतला दो नफऱत के च़रागों को
हमारे दिल में अब भी अम्ऩ का तूफ़ान ज़िन्दा है
मरे कितने ही मन्दिर और मस्ज़िद के लिए लेकिन
ख़ुदा के साथ हँसता-बोलता भगवान ज़िन्दा है
मुहब़्बत का लिए पैगाम ओढ़े अम़्न की चुनरी
कहीं गीता सँवरती है कहीं कुरऑन ज़िन्दा है
बिकाऊ है यहाँ सबकुछ लगाकर देख लो कीमत
यहाँ हर मोड़ पर छोटी-बड़ी दूकान ज़िन्दा है
कई दिन हो गए जलती चिताएँ बुझ गयीं शायद
मगर भीतर किसी कोने में वो श्मशान ज़िन्दा हैं
लिखा है बस यही कब्रों पे पीरों की फ़कीरों की
है ज़िन्दा बस वही जिसका यहाँ ईमान ज़िन्दा है
मोहब्ब़त के लिए बदनाम मेरा मुल्क़ है लेकिन
हमारी धड़कनों में अब भी हिन्दुस्तान ज़िन्दा है