हाँ हमने बरसात देखी है
हाँ हमने बरसात देखी है
हँसती बरसात देखी है
रोती भी बरसात देखी है
तड़पती बरसात देखी है
बिलखती बरसात देखी है
हाँ हमने भी बरसात देखी है
बादलों का गरजन बिजली का तड़कना
लहलाती फसलें ओलों का गिरना
डबडबाई आँखें कलेजा मुँह तक आना
कर्जे का जोड़ करते सारी रात जाना
घोसले नीलाम करती परिंदों के बरसात देखी
हाँ हमने बरसात देखी है
ऐसी भी बरसात देखी है
नदियों का हद से जाके जिंदगी तबाह करते
बादल की दादागीरी बस्तियां वीरान होते
कपकपाता तन बदन बूढ़ी पथराई आँखे
बरबादियों का मंजर रोते बिलखते बच्चे
भूखी थकी हारी तड़पती बरसात देखी है
हाँ हमने बरसात देखी है
ऐसी भी बरसात देखी है
आँसुओं की बारिश अधलगी मेंहदी बहते
राह तकती आँखें सो चुकी माँ जगाते बच्चे
रहबरों का निकम्मापन लाशों पे होते सौदे
तिजारत मे डूबी मसीहाई का जमीर मरते
रब की दुहाई देती सिसकती बरसात देखी है
हाँ हमने बरसात देखी है
ऐसी भी बरसात देखी है
एम तिवारी ‘अयन’