हरतालिका तीज
सावन का माह मान, शिव का विवाह करें।
करें हरी चूड़ियों में, शिव का श्रृंगार है।
हरियाली तीज में जो , रखें व्रत निर्जला जो ।
करें मनोकामना को ,पूर्णता का द्वार है।
पतियों की लंबी उम्र , कामना जो पत्नी करे।
कामना को पूर्ण करें ,यही उपहार है।
” प्रेम “हरियाली तीज , नृत्य गीत बड़ी चीज।
घर घर मने तीज , सावन त्यौहार है।
डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव “प्रेम “