हम हार नहीं सकते
***** हम.हार नहीं सकते ******
***************************
मुसीबतों से कभी भाग नहीं सकते
कोशिश करिये हम हार नहीं सकते
परिस्थितियाँ जितनी भी हों नाजुक
मन की इच्छाएँ हम मार नहीं सकते
जल का प्रवाह जितना भी हो तीव्र
जीवन की नैया हम डुबा नहीं सकते
समय की चाहे जितनी भी पड़े मार
हौंसले परस्पर हमारे हो नहीं सकते
राहों में आएँ गर जितनी भी बाधाएँ
पथ से पथभ्रष्ट कभी हो नहीं सकते
हर शैली में अग्रिम हों रहें प्रयासरत
मनसीरत निज मन मार नहीं सकते
***************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)