हंसें और हंसाएँ
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही हंसें,
इसिलिए थोडा ही सही दूसरों को हंसाएँ,
सम्बन्ध एही तो हैं,
खुद हंसें और हंसानें की प्रयास करिए ।
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही खुशी साटफेर करिए,
इसिलिए थोडा ही सही मुस्कुराहट बांटिए,
ुसम्बन्ध एही तो हैं,
खुशी और मुस्कुराहट बांटने की प्रयास करिए ।
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही अपनों याद करिए,
इसिलिए थोडा ही सही शुभचिन्तकों को समझिए,
सम्बन्ध एही तो हैं,
याद और समझने की प्रयास करिए ।
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही पीडा हरणकर्ता बनिए,
इसिलिए थोडा ही सही मरहम पट्टि बनिए,
सम्बन्ध एही तो हैं,
पीडा हरणकर्ता और मरहम पट्टी बनने की प्रयास कीजिए ।
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही सहयोग करिए,
इसिलिए थोडा ही सही साथ खंडे होइए,
सम्बन्ध एही तो है,
सहयोग और साथ खंडे होने का प्रयास करिए ।
किस से कौन क्या लेता हैं,
किस को कौन क्या देता हैं,
इसिलिए थोडा ही सही संवाद करिए,
इसिलिए थोडा ही सही मन की बात समझिए,
सम्बन्ध एही तो हैं,
संवाद और मन की भाव समझने का प्रयास करिए ।
#दिनेश_यादव
काठमाण्डू (नेपाल)