स्वर्ग से सुंदर मेरा भारत
“स्वर्ग से सुंदर मेरा भारत”
स्वर्ग से भी सुंदर लगता मेरा प्यारा भारत,
चाहे यहां का प्राकृतिक सौंदर्य हो या फिर भव्य इमारत।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैली है इसकी सुंदरता,
इसके खूबसूरत नजारों के देखने हर किसी को होती अधीरता।
एक से बढ़कर एक नजारे मिलते हैं यहां के हर राज्य में,
बड़ा ही वैभवशाली इतिहास रहा है यहां के पुरातन साम्राज्य में।
आगरे का हो ताजमहल या फिर दिल्ली का लाल किला,
घूम ली दुनिया सारी इनके जैसा नहीं कोई दूजा मिला।
स्वर्ण मंदिर हो या राजा महाराजाओं के पुराने महल,
जलियांवाला बाग को देखकर सबके दिल जाते हैं दहल।
चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंगों की है ये पावन भूमि,
गंगा यमुना जैसी पवित्र नदियों से मिलती यहां जमीन को नमी।
श्री कृष्ण की द्वारिका पुरी हो या श्री राम की अयोध्या,
भक्ति भाव में इनके हर भक्त यहां आकर है खोया।
अमरनाथ मानसरोवर यात्रा हो या माता वैष्णो देवी का धाम,
तिरुपति बालाजी व शिरडी साईं बाबा का भी यहां है काफी नाम।
विशाल हिमालय पर्वत बढ़ाता है इसके सिर की शोभा,
भारत माता के चरणों को हिन्द महासागर है धोता।
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को है भारत माता समेटे,
कितने खुशकिस्मत हैं हम सब जो हम हैं इसकी गोद में लेटे।।
✍️ मुकेश कुमार सोनकर, रायपुर छत्तीसगढ़