सोन चिरैया…
सोन चिरैया…
^^°°°°°°°°°^^
एक अनमोल ख्वाब छुपाए बैठा था ,
देश मेरा भारत महान ।
बनेगा फिर से सोने की चिड़िया
ये मेरा नया हिन्दुस्तान ।
ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस से ,
दौड़ेगी पटरी पर अर्थव्यवस्था ।
भारत के कस्बों और बाजारों में,
होगी कर की एक ही व्यवस्था।
जीएसटी से बदलेगा देश ,
यही है जीएसटी का सन्देश ।
मनमाना टैक्स अब होगा बंद,
टैक्स चोरियाँ होगी पाबंद ।
लेकिन हुआ क्या आगे पढ़िए _
अरमानों के बहते समंदर में ,
प्यासी नदी सूखी ही रह गई ।
सोने की चिड़ियां बन सका न देश जब ,
किस्मत रुठ सोन चिरैया बन गई ।
अकुलाती शर्मीली पंखों से ,
दूर गगन में उड़ान को रोई ।
नजर गड़ाए कहती केवल ,
मेरी उड़ान रोको न कोई ।
जीएसटी का भी हुआ यही हाल,
सोनचिरैया बन हुआ बेहाल ।
चोर व्यवसायी नजर नहीं आते ,
बिना पते के काम चलाते ।
ई वे बिल की तो धज्जियाँ उड़ गई ,
नकली बीजक बनती चल गई ।
असली का होता जब बुरा हाल ,
तो नकली होते मालामाल ।
निदान क्या है, आगे पढ़िये _
बिना जांच के निबंधन न दो ,
सुरक्षा राशि शर्त लगा दो ।
ई वे बिल पर जो माल मंगाये ,
दस हजार का ही कैप लगाए ।
कर चोरी पर जब लगाम लगेगा ,
कर संग्रह तब तीन गुना बढ़ेगा ।
डीजल,पेट्रोल न होगा तंगहाल ,
फिर से देश बनेगा खुशहाल ।
मौलिक एवं स्वरचित
सर्वाधिकार सुरक्षित
© ® मनोज कुमार कर्ण
कटिहार ( बिहार )
तिथि – १७ /१०/२०२१
मोबाइल न. – 8757227201