सूरज हो चाहे कैसा भी
हर सुबह
एक सूरज उगता है
कभी गरम
कभी नरम
कभी आंखों में चुभता है तो
कभी दिखता नहीं
कभी तेज
कभी डरा सहमा सा
बादलों के पीछे छिपा
सूरज हो चाहे कैसा भी
हर रोज सुबह उसे साथ लेकर ही
निकलती है और
शाम तक उसे थामे चलती है
और सुबह की तरह
मैं भी।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001