साक्षरता
साक्षर हो देश में, हर नर नारी
जागरूक हो जाए दुनियां सारी
अक्षर अक्षर का हो सभी को ज्ञान
ऐसा हो जागरूक अभियान
साक्षर हों सुदूर गांवों के भी,जन जन
अभियान में लगाना होगा,पूरा तन मन
गर साक्षर हो जाएं सारे ग्राम
सुगम,सहजता से होंगे सारे काम
सभ्य व विकसित होगा समाज
नेक काम के बनेंगे सभी आवाज
आखर आखर का जब होगा ज्ञान
आदर्श जीवन का फिर बढ़ेगा मान
निरक्षर रहे न कहीं,एक भी इंसान
शिक्षित करने का सब मिल, लो संज्ञान