सशस्त्र सेना झंडा दिवस
सशस्त्र सेना झंडा दिवस, 7दिसंबर को मनाया जाता है
सन 1949 से, प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
सशस्त्र सेनाओं के अवदानों को, याद किया जाता है
युद्धों में होती है जनहानि, विकलांग कई हो जाते हैं
अनाथ होते हैं परिजन बच्चे, जो सेनानी छोड़ जाते हैं
सेनानी के कठिन कर्तव्य से, हम सब शांति से रहते हैं
कड़ी धूप सर्दी वर्षा में, वे कर्तव्य निभाते हैं
सीने पर गोली खाकर, भारत मां की लाज बचाते हैं
ऐसे वीर जवानों के, परिवार की जिम्मेदारी है
सामाजिक कर्तव्य है यह, हम सबकी जिम्मेवारी है
इसीलिए एक कल्याण कोष, सशस्त्र सेनाओं के लिए बनाया है
मुक्त हस्त से दान करें, यह पावन अवसर आया है
जय हिंद
सुरेश कुमार चतुर्वेदी