सर्वोत्तम आहार
मछली
या दूसरे जीवों को
मारकर खाने से
बुद्धि अगर
विकसित होती,
तो तमाम
मांसाहार प्राणियों की
प्रजातियाँ
विलुप्त नहीं होती,
न ही विलुप्ति के
कगार पर होती !
सृष्टि का
सर्वोत्तम आहार
‘शाकाहार’ है
और शाकाहारी
प्रजातियाँ ही
सृष्टि तक
सुरक्षित
और संरक्षित
रह सकती है !