सम्भाला था
सम्भाला था
वक्त की जुबान आज बन उफान तनी रही
सख्त रख रवैया आज तुफान सनी रही
खामोश निगाहो को खामोशी से सम्भाला था
दारमदार हमने रख अपनी जुबां से सम्भाला था
आजू वो निगाहे मेरी राहो को निहार रही थी
किस्मत को छोड़ पर नियत उसे सवार रही थी।
दारमदार, अपनो रख अपनी जुबां से सम्भाला था।
खामोश निगाहों को खामोशी से सम्भाला था।
दरिया मेरा विचारों से यू खाली होकर अपनो की जुबां से जुबां करने चला
गठिया मन में आज हावि होकर बुरी नजरों की मिहान बुखार दूर करने चला
मौत की धमकी से क्या डरना, क्योंकि वह तो सदा की ही।
दारमदार अपना रख, अपनी जुबान से सम्भाला था।
खामोश निगाहो को खामोशी से इस तुफान में सम्भाला था।
मकसद मेरा उलझा रहा चन्द किताबी पन्नों पर
रस मेरा बिखरा रहा चन्द खेत के गन्नो पर
फिर भी दारमदार अपना, रख अपनी जबान से
सम्भाला था।
खामोश निगाहों को खामोशी से इस तुफान में
सम्भाला था
घटिया मेरी सोच नही थी
बड़िया मेरी खोज रही थी
. कर मेहनत में विपरीत हालात में
सफलता लाने सोच रही थी
इसी दारमदार में अपना रख अपनी जुबान से
सम्भाला था।
खामोश निगाहो को खामोशी से इस तुफान में
सम्भाला था।