‘समय का सदुपयोग’
खाली बोतल जान समय को,
तू ठुकरा मत देना।
किस्मत वालों को ही आज ये मिलता,
मन भीतर तुम बैठा लेना।।
ये दौर है मुश्किल का वर्तमान में,
समय कहाँ मिल पाता है।
दो वक्त की रोटी को अपना तो,
समय सारा ही कट जाता है।।
मिले समय जो खाली तुमको,
कर देना उसको अपने नाम।
करो केवल तुम उस सुवक्त में,
मन भाता कुछ प्यारा सा काम।।
गीत लिखो या संगीत सुनो तुम,
स्वाध्याय योग ,चाहे खेलो खेल।
नृत्य करो तुम ध्यान करो,
या करलो प्रिय मित्रों से मेल।।
अंतरात्मा में भी झांको अपनी,
खुद की भी तो पहचान करो।
मानव जन्म दिया तुमको जिसने,
उस जीवन दाता का ध्यान धरो।।
वन तड़ाग खग मेघ निहार लो,
प्रकृति संग भी वार्तालाप करो।
बहुत दिया प्रकृति ने हमको,
कुछ हित उसके भी उपकार करो।।
-गोदाम्बरी नेगी