समझदारी
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान अक्सर छोटे लालच में -बहुत ज्यादा ओवर स्मार्ट बनने के फेर में बड़े अवसरों -लम्बी दूरी के व्यवहारों एवं एक अच्छे इंसान को अक्सर गँवा बैठता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आज के दौर में कर्मचारियों का मिलना अत्यंत सरल है परन्तु अच्छे इंसान /ईमानदार -समर्पित और निष्ठावान व्यक्ति का मतलब मिलना बहुत कम हो पता है ,आपकी हाँ में हाँ मिलाने वाले सैंकड़ों मिल जायेंगें पर आपको सही साफ़ आईना दिखाने वाला बहुत मुश्किल से मिल पायेगा …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की यहाँ कुछ लोग समुन्दर में होते हुए भी प्यासे रह जाते हैं और कुछ एक बूँद तक के लिए तरस जाते हैं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई जिन प्रश्नों /सवालों के जवाब /उत्तर अथक प्रयास के बाद भी ना मिलें उन्हें वक़्त पर छोड़ देने में ही समझदारी है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान