सफाई (बाल कविता)
सफाई (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■
जग्गू दादा चले सड़क पर
मूँगफली को खाते ,
चले जा रहे दाने खा कर
छिलकों को बिखराते
बोला कोई तभी
“गंदगी किसने है फैलाई ?”,
जग्गू दादा बोले डरकर
“सॉरी – सॉरी भाई ”
झटपट हाथों से बटोर कर
छिलके सभी उठाए,
जग्गू दादा हाँफ-हाँफ कर
भागे घर को आए
■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451