“सपने”
सपने इतने बड़े देखें,
कि लोग उस पर हँसें।
लोगों ने उड़ाई खिल्ली
पागल तलक भी कहे गए
जब थॉमस अल्वा एडिसन ने
बिजली बल्ब बनाने,
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने
दूर बैठे लोगों से
बात करने मशीन बनाने,
क्रिस्टोफर कोलम्बस ने
पृथ्वी को गोल बताने,
राइट ब्रदर्स ने हवा में
उड़ने वाली मशीन बनाने
के बारे में लोगों को बताया,
जॉन एफ. कैनेडी ने
उन्नीस सौ साठ के बाद
मानव की चन्द्रमा पर विजय,
मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने
अहिंसक नागरिक अधिकार आंदोलन
चलाने के बारे में
कइयों लोगों को समझाया।
दरअसल जहाँ भविष्य-दृष्टि है
वहाँ विरोध भी होंगे,
सपने चकनाचूर करने वाले
कई लोग भी होंगे।
लेकिन आप भविष्य-दृष्टि रखें,
दस बार गिरकर भी
ग्यारहवीं बार जरूर उठें,
और यह याद रखें
हमेशा एक भविष्य-दृष्टि थी
इतिहास में दर्ज
हर महान आदमी के पास,
कई बाधाएँ भी आई
पर वे जारी रखे अपने प्रयास,
सच मानो
वे कभी हुए नहीं निराश।
-डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
टैलेंट आइकॉन +
भारत के 100 महान व्यक्तित्व में शामिल
एक साधारण व्यक्ति