सत्य की खोज अधूरी है
मंदिर में ना तो राम मिला मस्जिद में ना रहमान मिला
ईसा मिला ना गिरजाघर में सत्य की खोज अधूरी है
वो स्वर्ग कहाॅ॑ किसने देखा कहां इंद्रलोक है ज्ञात नहीं
जन्नत में कौन गया अपना सत्य की खोज अधूरी है
वेद ग्रंथ पुराण पढ़ो चाहे बाईबल गीता व कुरान पढ़ो
जब तक जागा ईमान नहीं सत्य की खोज अधूरी है
पूजा पाठ दुआ मन्नत से कितनों की किस्मत है जागी
बिन शिक्षा के ये सच मानो सत्य की खोज अधूरी है
माना कड़वे हैं बोल मेरे लेकिन इन शब्दों को तोल मेरे
अज्ञान मिटे बिन जीवन में सत्य की खोज अधूरी है
जन्म मरण अडिग सत्य प्रकृति का चलन अटल सत्य
‘V9द’ नहीं इंसानियत तो सत्य की खोज अधूरी है