सड़क सुरक्षा
एक नहीं समझो सौ सौ बार
चलना है नियमों के अनुसार
खूब करो जी सैर सपाटा
हरगिज़ मत भरना फर्राटा
बाईं ओर हमेशा चलना
फिर हाथ नहीं होंगे मलना
देख सड़क को पार करो तुम
दाएं बाएं देख चलो तुम
पड़ता है नुकसान उठाना
कानों में मत लीड लगाना
भीड़ में रखना पेशेंस को
रस्ता दो एम्बुलेंस को
रेड अगर हो जाए लाइट
ब्रेक सदा रखना है टाइट
काम गलत है रेस लगाना
अक्सर पड़ता है पछताना
© अरशद रसूल