श्री महेंद्र प्रसाद गुप्त जी (हिंदी गजल/गीतिका)
श्री महेंद्र प्रसाद गुप्त जी (हिंदी गजल/गीतिका)
( जन्म 23 अगस्त 1931— मृत्यु 1 जनवरी 2019 )
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
नमन-नमन सौ बार नमन, वंदन सौ बार महेंद्र जी
सहकारी युग साप्ताहिक, जिनका अखबार महेंद्र जी
(2)
कर्मवीर थे वीरव्रती थे, सत्पथ के अनुगामी
निर्लोभी ईमानदार थे, सच की धार महेंद्र जी
(3)
साहित्यिक-समाज में, संपादक कब उनके जैसा
सात्विक अभिरूचियों के, मानों शुभ विस्तार महेंद्र जी
(4)
बड़े – बड़े साहित्यकार, जिनको प्रणाम करते थे
खुद में एक बड़े, ज्यों साहित्यिक परिवार महेंद्र जी
(5)
खबरें पी.टी.आई .को, वृद्धावस्था तक भेजीं
अंग्रेजी पर भी समान, रखते अधिकार महेंद्र जी
(6)
अगर चाहते तो जमीन को खुद हथिया सकते थे
मिले “ज्ञान मंदिर” को, शुभचिंतक उपहार महेंद्र जी
(7)
धुन सवार थी आदर्शों को, जीवन में जीने की
धन से बढ़कर धनी, लेखनी के भंडार महेंद्र जी
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451