श्री गणेश का अर्थ
गणेश यानी आत्मबोध
आत्मबोध यानी स्वयं को जानना
स्वयं को जानना, यानी श्री गणेश गुण हृदय में बैठाना
गणपति यानी गणों के स्वामी, यानी गुणों से परिपूर्ण गण
यानी विविध प्रकार के गुण,
यानी गुणों को जीवन में उतारना
यानी स्वयं के ज्ञान और ऊर्जा से
जीवन की बाधाएं पार कर
आनंद से जीना, सादगी से चलना
जीवन अमृत पीना
बुद्धि विवेक सजगता रखना
जीवन पथ पर दिखावे से दूर सरल चलना
समय विशेष यही है, श्री गणेश का संदेश भी यही है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी